7 महीने में 25 बार बदला दूल्हा, ससुर ने सुनाईं रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती, बोला,” बहू नहीं बवंडर थी!”…

Advertisements Advertisements उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली अनुराधा पासवान नाम की एक महिला ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में शादी के नाम…

Screenshot 20250523 141835 Gallery
Advertisements
Advertisements

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली अनुराधा पासवान नाम की एक महिला ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी की। जिसके बाद हर जगह अब सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि अनुराधा ने पिछले 7 महीना में 25 फर्जी शादियां की और सभी दुल्हो को चूना लगाकर भाग गई। उसकी सच्चाई सुनकर ससुर भी हैरान हो गए।
बताया जा रहा है कि अनुराधा के ससुर राम भवन पासवान का बेटा विशाल पासवान और अनुराधा की साल 2018 में लव मैरिज हुई थी। दोनों परिवार से नाता तोड़कर कहीं चले गए थे।

ससुर ने कहा कि हमें नहीं पता कि अब वह दोनों कहां है। यहां तक कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका बेटा जिंदा है या नहीं।
शादी के नाम पर ठगी करने वाले अनुराधा के बारे में खुलासा हुआ पता चला कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक व्यक्ति विष्णु शर्मा ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।


उसने बताया कि उसे एक मनपसंद लड़की से शादी करवाने के नाम पर दलालों ने ₹200000 लिए और 20 अप्रैल को शादी करवा दी लेकिन 2 दिन बाद ही दुल्हन अनुराधा जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर भाग गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि इनका एक बड़ा गिरोह है जो शादी के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करता है।


जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम भोपाल पहुंची और कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर दलालों से संपर्क कराया। फोटो पहचान के बाद अनुराधा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव आदि शामिल हैं।


लड़कियों की फोटो दिखाकर दलाल ग्राहक से संपर्क करते थे फिर सौदा 2 से 5 लाख रुपए में तय होता था। कोर्ट में फर्जी विवाह का एग्रीमेंट भी करवाया जाता था और कुछ दिन बाद लड़की कीमती सामान लेकर भाग जाती थी फिर वह दूसरी जगह जाकर नए शिकार की तलाश में रहती थी।


बताया जा रहा है कि उसने भोपाल के पन्ना खेड़ी इलाके में रहने वाले गब्बर नाम के व्यक्ति को भी निशाना बनाया। वह उसे ₹200000 लेकर उसके साथ रहने लगी और खुद को उसकी पत्नी भी बताने लगी।


माधोपुर पुलिस ने अनुराधा और उसके गिरोह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी करता है और अब तक 25 से ज्यादा पीड़ित सामने आ चुके हैं। पुलिस अब अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।