ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाली कर्नल सोफिया पर परिवार को नाज़, बुआ बोलीं – बचपन से थी उसमें देश के लिए कुछ करने की लगन

Advertisements Advertisements भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा है – कर्नल सोफिया कुरैशी। उनकी हिम्मत और साफगोई…

n6639641271747042154538cdfc8409043c5b70cd889832bf2fef7f55a5ad6839455530b4a5489abeffa70a
Advertisements
Advertisements

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा है – कर्नल सोफिया कुरैशी। उनकी हिम्मत और साफगोई ने देशभर में लोगों को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया से लेकर हर महफिल में उनका ज़िक्र हो रहा है। इस बीच मुरादाबाद के मकबरा मोहल्ले में रहने वाली उनकी बुआ हाजरा बेगम ने भी अपनी भतीजी की बहादुरी पर गर्व जताया है।

हाजरा बेगम कहती हैं कि सोफिया हमेशा से कुछ अलग करने की सोच रखती थी। स्कूल के वक्त से ही उसमें देशभक्ति का जज़्बा साफ दिखाई देता था। पढ़ाई में तेज़ थी और सोच में हमेशा आगे। उन्होंने बताया कि सोफिया के पिताजी ताज कुरैशी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहते हैं और सेना में सूबेदार रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी को खूब अच्छे संस्कार दिए और उसे मज़बूत बनाया।

हाजरा बेगम को अपनी भतीजी पर गर्व है। उनका कहना है कि पाकिस्तान जो साज़िशें रचता है, अब वो भारत की सेना के आगे नहीं चल सकतीं। सोफिया जैसी बेटियां ही दुश्मनों को उनकी औकात दिखाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अब भी भारत की ताकत को कमज़ोर समझ रहा है तो ये उसकी भारी भूल है।

सोफिया के चचेरे भाई गाजिब अली ने भी कहा कि उनकी बहन ने सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि मुरादाबाद का नाम भी ऊंचा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया कि उन्होंने सोफिया पर भरोसा जताया और उन्हें इतना बड़ा ज़िम्मा सौंपा।