दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक छोटी सी सड़क दुर्घटना ने खौफनाक मोड़ ले लिया। एक ई रिक्शा चालक ने मामूली टक्कर को लेकर विवाद के बाद गुरुग्राम में एक टैक्सी चालक पर ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है।
घटना रात के समय डाबरी द्वारका रोड पर हुई जब 33 वर्षीय टैक्सी चालक गगनदीप सिंह अपनी मां के साथ विकासपुरी स्थित अपने ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह ट्रैफिक सिग्नल पर रुका उसकी कार को पीछे से ई रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी। यह टक्कर बेहद मामूली थी लेकिन यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की मारपीट में बदल गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बहस के दौरान ई-रिक्शा चालक राजेंद्र ने अपनी जीभ के नीचे छिपाकर रखा गया ब्लेड निकाल लिया और गगनदीप की गर्दन पर वार कर दिया। राजेंद्र मटियाला के राजापुरी का निवासी है। यह हमला अचानक हुआ और बेहद खतरनाक था, जिससे गगनदीप सिंह बुरी तरह घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल होने के बाद गगनदीप सिंह ने हिम्मत नहीं हारी। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और आसपास मौजूद रहागीरों से मदद मांगी। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने भी आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उसे पर आईपीसी से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास ब्लेड क्यों था और क्या यह हमला पहले से सोची-समझी योजना का हिस्सा था या फिर गुस्से में उठाया गया एक खतरनाक कदम।
यह घटना राजधानी में बढ़ते रोड रेज और ट्रैफिक के दौरान होने वाले हिंसक झगड़ों पर गंभीर चिंता जताती है। जहां एक ओर सड़क पर छोटी-छोटी गलतियां आम बात हैं, वहीं ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि गुस्से में की गई कार्रवाई किस हद तक खतरनाक हो सकती है।