राजपुर में बीती तीन मई की रात एक बड़ा बवाल हो गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को रोका तो उसमें सवार चार किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। बताया गया कि इन किन्नरों की गाड़ी ने रास्ते में कई वाहनों को टक्कर मारी थी। इस पर पुलिस ने जब उन्हें मसूरी डायवर्जन के पास रोका तो ये सभी गाड़ी से उतरकर सड़क पर आ गए और बवाल शुरू कर दिया।
मामला तब और बिगड़ गया जब किन्नरों ने सरेआम कपड़े उतार दिए और आने-जाने वाले वाहनों को रोककर लोगों से उलझने लगे। राहगीरों से बदतमीजी की और ट्रैफिक पूरी तरह से ठप कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उल्टा पुलिस वालों के साथ ही अभद्रता करनी शुरू कर दी।
बात यहीं खत्म नहीं हुई। कुछ देर बाद ये चारों किन्नर राजपुर थाने पहुंच गए। वहां भी जमकर हंगामा हुआ। थाने में खड़ी गाड़ियों और दूसरी चीजों को नुकसान पहुंचाया गया। जिससे पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया और इन किन्नरों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया गया। जिन किन्नरों के खिलाफ मुकदमा हुआ है उनके नाम अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा बताए गए हैं। ये सभी कारगी चौक की रहने वाली हैं। पुलिस ने इनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
राजपुर थाना प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और कानून व्यवस्था को बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।