कोरोना से जंग: देश की ‘फर्स्ट लेडी’ भी कोरोना (Corona) से लड़ने को आई आगे, गरीबों के लिए सिल रहीं मास्क (Mask)

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

दिल्ली, 23 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस (Corona) संकट के इस दौर में हर कोई इस महामारी से खुद को और दूसरों को बचाने की जुगत में लगा है. देश की ‘फर्स्ट लेडी’ सविता कोविंद (Savita kovind) भी गरीबों के लिए मास्क (Mask)
बनाकर कोरोना से जंग में डटे रहने का संदेश दे रहीं है. वह खुद गरीबों के लिए मास्क (Mask) सिल रही है.

ezgif-1-436a9efdef

दरअसल, प्रथम महिला सविता कोविंद (Savita kovind) ने बुधवार को कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के रूप में अपना अहम योगदान दिया. सविता कोविंद (Savita kovind) ने राष्ट्रपति एस्टेट के शक्ति हाट में कपड़े के मास्क (Mask) की सिलाई की. इस दौरान वह खुद भी लाल रंग के कपड़े से बने मास्क (Mask) अपने मुंह में लगाए दिखी.

बताते चले कि शक्ति हाट में सिले जा रहे मास्क (Mask) दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के विभिन्न आश्रय घरों में वितरित किए जाते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक घर के कपड़ों के बने मास्क (Mask) या गमछा और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन कर कोरोना वायरस (Corona) के संक्रमण से बचा जा सकता है.

Savita kovind 11 1

Joinsub_watsapp