बिजली के केबल पर लटका मिला नवजात बच्चे का शव, पूरे शरीर पर था खून ही खून, सामने आयी दर्दनाक तस्वीरें

Advertisements Advertisements यूपी के गोरखपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है। सहजनवां में नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात लुचुई में एक…

n6628161091746325190893bf75fcb95231f8299491c6e904dbec277b9006bd04961697e4797f912ca3fa69
Advertisements
Advertisements

यूपी के गोरखपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है। सहजनवां में नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात लुचुई में एक मकान के सामने शुक्रवार सुबह बिजली के केबल पर नवजात का शव लटका होने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना मिलने पर सहजनवा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया लेकिन देर रात तक मां-बाप के बारे में कुछ पता नहीं चला।


पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिस जगह ये शव से लटका था वहां आसपास बहुत सारे मकान थे जिसमें बाहर के किराएदार रह रहे थे। इसमें से अधिकांश लोग गीडा की विभिन्न फैक्टरियों में नौकरी करते हैं। आसपास के लोगों से इनकी कम ही जान पहचान है।


बताया जा रहा है कि नवजात इन्हीं मकान में रहने वाले किसी के घर पैदा हुआ होगा। शव का शरीर खून से भरा हुआ था और ऐसा लग रहा था कि कुछ घंटे पहले ही यह बच्चा पैदा हुआ होगा। लोग यह आशंका भी जता रहे हैं कि प्रसव के बाद इसे छत से फेंका गया होगा।

इसी दौरान नवजात का नाल बिजली के केबल में लिपट जाने से शव तार पर ही फंसकर लटक गया होगा। सुबह टहलने निकले लोगों ने केबल में नवजात का शव देखकर शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है मोहल्ले में तरह-तरह की बातें बोली जा रही हैं कोई इस प्रेम संबंध तो कोई गर्भपात कह रहा है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है


एसओ सहजनवां महेश चौबे ने कहा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।