shishu-mandir

अल्मोड़ा:चितई मंदिर (Almora Chitai temple) में बंदरों का आतंक, कई बच्चों को काटा

editor1
1 Min Read
bandaro ka aatank
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Terror of big monkeys in Chitai temple almora, many children bitten

अल्मोड़ा, 16 मार्च 2022 प्रसिद्ध चितई मंदिर(Almora Chitai temple) इन दिनों बंदरों की सेना के आतंक से जूझ रहा हैं कटखने बंदर यहां आने वाले श्रद्धालुओं और बच्चों पर हमला कर रहे हैं। कई बच्चों को काट चुके हैं तो श्रद्धालुओं के हाथ से सामान छीनना उनके लिए सामान्य बात हो गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan
Development of Uttarakhand

यूकेडी के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने जारी बयान में कहा कि बंदरों ने एक सप्ताह के भीतर (Almora Chitai temple) में 27 बच्चों झपटकर घायल कर दिया है। कटखने बंदरों के आंतक से स्थानीय लोग, दुकानदार और राहगीर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता है कि बंदर इसी तरह हमलावर रहे तो आने वाले नवरात्रों में लोगों को अपनी सुरक्षा करना भारी पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी लगातार इन बंदरों को यहां से(Almora Chitai temple) हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल इन कटखने बंदरों को यहां से हटाने के लिए ठोस पहल करने की मांग की है।