कोहली की आंखों में छलके आंसू, अनुष्का के साथ जश्न में बंधी खुशियों की कहानी, हर कदम पर साथ निभाने की मिसाल

Advertisements Advertisements आईपीएल 2025 के फाइनल में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया,…

IMG 20250604 115406
Advertisements
Advertisements

आईपीएल 2025 के फाइनल में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, तो विराट कोहली की भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल हो गया। अठारह सत्रों के लंबे इंतजार के बाद यह जीत उनके लिए बेहद खास थी। मैच खत्म होते ही कोहली मैदान पर ही रो पड़े। इस खास मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर पहुंचीं और उन्होंने विराट को गले लगाकर सांत्वना दी।

विराट कोहली ने अनुष्का का हाथ थामा और फिर दोनों पूरे मैदान में एक साथ घूमने लगे। इस दौरान दोनों के बीच हंसी-मज़ाक का नज़ारा भी देखने को मिला। कोहली और अनुष्का की ये खुशियां उनकी मजबूत साझेदारी का परिचायक थीं। हाल ही में दोनों ने संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम का दौरा किया था, अयोध्या में राम लला के दर्शन किए और हनुमान गढ़ी मंदिर भी गए थे। यह साफ दिखाता है कि हर मुश्किल समय में अनुष्का ने कोहली का साथ दिया है। अब जब आरसीबी की टीम चैंपियन बनी है, तो उन्होंने इस पल को अपने “लेडी लक” के साथ खास तौर पर साझा किया।

पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर कोहली को अवनीत कौर की फोटो लाइक करने पर ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उनके और अनुष्का के रिश्ते में खटास की अफवाहें भी उड़ी थीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अनुष्का ने कोहली को इग्नोर किया। लेकिन फाइनल के बाद दोनों के जश्न और रोमांस की तस्वीरों ने उन सभी अफवाहों को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। दोनों बेहद खुश नजर आए, और उनकी chemistry ने साफ कर दिया कि उनकी जोड़ी में कोई दरार नहीं है।

आईपीएल शुरू होते ही आरसीबी के जीतने की चर्चा तेज हो गई थी। फैंस ने सोशल मीडिया पर 18वें सीजन और कोहली के जर्सी नंबर 18 को जोड़कर यह भविष्यवाणी की थी कि यह साल आरसीबी का होगा। 3 जून की तारीख को भी 18 अंक निकाले गए और यह सब कयास सही साबित हुए। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भी इस जीत पर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी।

फाइनल मैच में विराट कोहली ने 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 43 रन बनाए। वह आरसीबी के सबसे बड़े रन स्कोरर रहे। उनकी पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। पंजाब की टीम ने जवाब में 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए। पंजाब के शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 61 रन नाबाद बनाए, जबकि जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया। प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने चार ओवर में केवल 17 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।

यह जीत विराट कोहली के लिए एक यादगार पल साबित हुई। मैदान पर उनकी भावुकता और अनुष्का का साथ इस जीत की मिठास को और बढ़ा गया। अब आरसीबी का यह पहला खिताब टीम के लिए नयी उम्मीद और उत्साह लेकर आया है।