उधम सिंह नगर के खटीमा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मिट्टी से लदे एक डंपर ने स्कूटी सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना खटीमा कोतवाली के चकरपुर चौकी क्षेत्र के बिचपुरी इलाके में हुई.
मृतका की पहचान आलाविर्दी गांव की रहने वाली देवकी देवी उम्र अठावन साल के रूप में हुई है. वहीं घायल मोहन चंद जिनकी उम्र चौंसठ साल बताई गई है उन्हें पहले खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वह पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री से रिटायर हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक मोहन चंद अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सैलानीगोठ टनकपुर की ओर रिश्तेदारी में जा रहे थे. जैसे ही दोनों बिचपुरी गांव के पास पहुंचे तभी तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे मिट्टी से लदे एक डंपर ने सीधी टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद डंपर चालक स्कूटी सवार दोनों को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया.
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देवकी देवी को मृत घोषित कर दिया. घायल मोहन चंद को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर भेजा गया.
पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. चकरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई विकास कुमार ने बताया कि वाहन को चौकी में सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है. मृतका के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.