shishu-mandir

मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में टैक्सी संचालकों ने बंद रखी सेवाए यात्री हलकान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20190911 WA0006


अल्मोड़ा:- कुमांऊ महासंघ के आह्वान पर बुधवार को टैक्सी संचालकों ने अपनी सेवाएं बंद रखी | इस कारण रोजाना इन वाहनो से आनाजाना करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा| यूनियनों ने अपनी ओर से आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया| सुबब छह बजे से यूनियन से जुड़े लोग इसे सफल बनाने में जुट गए|लमगड़ा में भी इसका व्यापक असर दिखा|वाहन चालकों ने इस नियम को तानाशाहपूर्ण रवैया बताते हुए कहा कि वाहन चालकों के बीच भय का सा माहौल बन गया है| लमगड़ा के पौधार में संचालकों ने जाम भी लगाया| इस मौके पर सुंदर सिंह, गोविंद डसीला, हरीश डसीला,पप्पू सतवाल,दीपक गुणवंत, राजू मेर आदि मौजूद थे सुबह निकलने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इधर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार की शाम को होने वाली कैबीनेट बैठक में इस संबंध में चर्चा करने का आश्वाशन यूनियन को मिला है|

new-modern
gyan-vigyan