shishu-mandir

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालयों के छात्रों ने सामुहिक रूप से निकाली रैली

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20200118 WA0040
Photo- uttranews
Screenshot-5

टनकपुर सहयोगी -टनकपुर पुलिस रोडवेज एवं आरटीओ ऑफिस के समस्त स्टाफ एवं विद्यालयों द्वारा 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम से छात्र-छात्राओं के माध्यम से यातयात जागरुकता के लिये विशाल रैली का आयोजन किया.
जिसका शुभारंभ एसपी लोकेश्वर सिहं द्वारा किया गया.

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20200118 WA0043
photo-uttranews

जिसमें करीब 1200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर विपिन चन्द्र पंत द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी.

IMG 20200118 WA0042
photo-uttranews


उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों, निकट सगे सम्बन्धियों व परिचित जनसामान्य को यातायात के नियमों की जानकारी व रोड़ पर चलते समय यातायात के नियमो का पालन करने के लिये जागरुक करने का आह्वान किया.

रैली के दौरान वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करने, ड़बल हेलमेट पहनकर वाहन को चलाये जाने, सदैव सड़क पर बाँयी ओर चलने की जानकारी दी गई.
पुलिस बलके अतिरिक्त एआरटीओ विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूल / कालेज के अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा यातायात जागरुकता कार्यक्रम की रैली में प्रतिभाग किया गया.


रैली स्टेडियम टनकपुर से आरंभ की गई, पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पंत ने कहा कि टनकपुर द्वारा 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर स्कूलों / कॉलेजों में पुलिस विभाग द्वारा कराई गई पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान में आने वाले छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.


इस अवसर पर जनपद चम्पावत पुलिस बलके समस्त थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में यातायात जागरुकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर आरटीओ रश्मि भट्ट , पीटीओ वीके सिंह, बनबसा एसओ जसवीर चौहान, एस आई भास्कर बडोला, राजेंद्र सिंह डांगी, नीशू गौतम ,अंजू यादव, गीता गोला, कांस्टेबल साकिर हुसैन, शंकर दत्त, पूरन सिंह, विक्रम, कमलेश , ललित मोहन जोशी, जीवन जोशी, अविनाश सहित आदि लोग मौजूद थे.