Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

Uttarakhand- देहरादून के कैप्टन कुणाल को सुएनोस साहित्य पुरस्कार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के लोगों के लिए गर्व का विषय है कि नवादा में रहने वाले व टिहरी के मूल निवासी कैप्टन कुणाल नारायण उनियाल को बीते 18 सितंबर को वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित सुएनोस लेखक पुरस्कार से समानित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन कनाडा में किया गया था।

new-modern
gyan-vigyan

उन्हें उपन्यास ‘जर्नी टू द नेक्स्ट लेवल’ के लिए सुएनोस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कुणाल ने बताया कि यह उपन्यास महाभारत की लड़ाई से प्रेरित है और मृत्यु के बाद के जीवन पर आधारित है। कैप्टन कुणाल लेखक, कवि, नाविक, अध्यात्मवादी और उद्यमी हैं। उन्होंने कई भाषाओं 15 किताबें लिखी हैं।