पूरे गांव को रुला गई ऐसी अंतिम विदाई, एक साथ उठी चार भाइयों की अर्थी, चारों बनना चाहते थे डॉक्टर

तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने राजस्थान के पाली और नागौर को कभी नहीं भूल सकने वाला गम…

n6688080121750213112508252125596d9fe6f7ae504c74c6758d05077fed58000aacc18ea131ff37c7dafd

तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने राजस्थान के पाली और नागौर को कभी नहीं भूल सकने वाला गम दिया है। एक हादसे मे राजस्थान के पाली जिले के तीन सच्चे भाइयों के मौसेरे भाई और नागौर का एक पानी में डूब कर मर गए। बताया जा रहा है पाली के ढाबर गांव में जब चार भाइयों की एक साथ चिताएं जलीं, तो हर आंख नम थी।


मृतकों में पेमाराम राठौड़ के तीन बेटे-राकेश (20), मदन (18) और भरत (16) शामिल थे, जो तेलंगाना में अपने पिता के साथ रहते थे और डॉक्टर बनने का सपना देख रहे थे। राकेश ने हाल ही में नीट (NEET UG) परीक्षा पास की थी, जबकि भरत ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में पूरे तेलंगाना में पहला स्थान प्राप्त किया था। चौथा मृतक उनका मौसेरा भाई विनोद पुत्र हीरालाल था, जो नीट की तैयारी के लिए अपने भाइयों के पास आया हुआ था। चारों का अंतिम संस्कार पाली में एक साथ हुआ है।


हादसे में नागौर जिले के ताऊसर गांव के ऋतिक कच्छावा (पुत्र चंपालाल कच्छावा) की भी डूबने से मौत हो गई। ऋतिक का परिवार वर्तमान में हैदराबाद में रहता है और उनका अंतिम संस्कार वहीं किया गया।


यह हादसा उस समय हुआ जब यह सभी युवक तेलंगाना के बसारा स्थित गोदावरी नदी में सरस्वती मंदिर के दर्शन से पहले स्नान कर रहे थे। राजस्थान से तीन परिवारों के कुल 18 लोग दर्शन करने पर स्नान करने यहां आए थे नहाते समय युवक गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बह गए आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बढ़ाने की कोशिश की लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका


स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से पांचों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। पाली जिले के चार युवकों के शव एम्बुलेंस से रात 11 बजे उनके पैतृक गांव ढाबर लाए गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा है।
ढाबर सरपंच प्रतिनिधि प्रभु दयाल सुथार ने बताया कि भरत की हाल ही में दसवीं में राज्य स्तर पर टॉप करने की उपलब्धि ने गांव को गौरवान्वित किया था। उसकी इस असमय मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से नागौर के ताऊसर निवासी ऋतिक और पाली जिले के चार युवकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।”