खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर को लेकर विश्वविद्यालय छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष सिंह धानिक ने लोकसभा सांसद अजय टम्टा से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा ।
मांगपत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा स्थित प्रशासनिक भवन सहित परिसरों में कर्मचारियों की भारी कमी है। मांगपत्र में भर्ती शुरू करते हुए पहले चरण में कम से कम तृतीय श्रेणी के 35 व चतुर्थ श्रेणी के 50 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग के साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थाई रजिस्टार व स्थाई वित्त अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की गयी है।
मांग पत्र में कहा गया है कि पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में परिसर की स्वीकृति हो चुकी हैं इसलिए परिसरों के संचालन के लिए धनराशि सौंपी जाये। सांसद अजय टम्टा ने मांग पत्र पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।