Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अब ऊर्जा निगम में हुई भर्तियों की जांच को लेकर उठी मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Gramodhyoh Vikas Sansthan raised the demand
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से मुलाकात कर ऊर्जा निगमों में हुई भर्तियों की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की।

new-modern
gyan-vigyan


साल 2016 में जल विद्युत निगम और साल 2021 में पावर कॉरपोरेशन में भर्तियां हुई। इनमें एक ही परिवार के कई लोगों की नौकरी मिली। जिन परिवारों के लोगों को नियुक्ति मिली, उन्हीं परिवारों के दूसरे लोग बीपीडीओ भर्ती घपले में जेल जा चुके हैं।


ऊर्जा निगमों की भर्ती परीक्षा पंतनगर यूनिवर्सिटी से हुई। इसी यूनिवर्सिटी का एक रिटायर अधिकारी भी एसटीएफ की पकड़ में आ चुका है। ऐसे में विश्वविद्यालय के स्तर से कराई गई परीक्षाएं संदेह के दायरे में हैं। यूकेडी नेताओं ने जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।