shishu-mandir

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के अमित जोशी के पर्यटन संबंधी स्टार्ट-अप मॉडल का हुआ चयन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

उत्तराखण्ड राज्य में राज्य सरकार द्वारा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम विकसित किये जाने एवं नवाचारी विचारों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित स्टार्ट-अप बूट कैम्प- अब्दुल कलाम आजाद इंजीनियरिंग कालेज, टनकपुर, में उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के B.Voc.(Hospitality Management) के कोर्स कोर्डिनेटर अमित जोशी के पर्यटन संबंधी स्टार्ट-अप मॉडल को राज्य स्तर में प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया है। अमित जोशी के उत्तराखण्ड में पर्यटन के द्वारा रोजगार विकसित करने संबंधी स्टार्ट-अप मॉडल- Memorable moments with your love onces within Uttarakhand ecosystem with fun and adventure through Uttarakhand Swings को प्रथम चरण में चयनित किया गया है। चयनित प्रतिभागी अगले चरण में देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगें तथा मॉडल के चयन होने पर सरकार द्वारा उनको सहयोग राशि भी प्रदान की जायेगी। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ0 तेज प्रताप, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी, पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी तथा समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उनकी सराहना की है। कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढावा देने का प्रयास करता है जिससे राज्य में पलायन के दंश को दूर किया जा सके तथा विश्वविद्यालय के सभी रोजगारपरक पाठयक्रम छात्रों का सर्वागीर्ण विकास कर रहे है।

new-modern
gyan-vigyan