रानीखेत महोत्सव में स्टार कलाकार बिखेर रहे है अपना जादू,कव्वाली में निजाम बंधुओं ने बांधा समा

Newsdesk Uttranews
5 Min Read
Screenshot-5

यहां देखिए पूरा वीडियो

holy-ange-school
ranikhet news

उत्तरा न्यूज रानीखेत सहयोगी। पर्यटक नगरी रानीखेत के स्थापना के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर सेना के नर सिंह मैदान में चल रहे सात दिवसीय रानीखेत महोत्सव में स्टार कलाकार अपना जादू बिखेर रहें हैं। इसी क्रम में चौथे दिवस रविवार की रात आयोजित स्टार नाइट दिल्ली से आये नामी कब्बाल सूफी गायक चांद निजामी बंधुओ के नाम रही। उन्होने भर दो झोली या मोहम्मद व दिल दिया है जान भी देंगे, के साथ ही रॉक स्टार, बजरंगी भाईजान एवं हिन्दी फिल्मों की अनेक कव्वालीयो से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया जिसका उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब लुफ्त उठाया। वही उन्होंने कौमी एकता सी भरी अनेक कव्वालीयो से उपस्थित दर्शको में देश भक्ति का जोश भरा ओर उन्हे झूमने को मजबूर कर दिया।

ezgif-1-436a9efdef

संबंधित समाचार related news

https://uttranews.com/2019/10/03/ranh-mahosaw-shuru-city/
 सेना के नर सिंह मैदान में चल रहे सात दिवशीय रानीखेत महोत्सव में चौथे दिवस रविवार की रात आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम में नामी कब्बाल सूफी गायक चांद निजामी बंधुओ ने भर दो झोली या मोहम्मद लौट कर मैं न जाऊंगा खाली, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिये, मेरे रशके कमर तुने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया व दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर सहित अनेक कव्वालियां पेश की तथा दर्शको की फरमाईश पर भी अनेक कव्वालियां गायी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगो को झूमने को मजबूर कर किया वही दर्शक उनकी कब्बालियों को सुनने के लिए बेताब नजर आए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निजामी बंधुओं व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया तथा शानदार प्रस्तुती की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगामी अल्मोड़ा महोत्सव में आने का निमंत्रण भी दिया। निजामी बंधुओ ने कहा कि रानीखेत शहर इतना खूब सूरत शहर है जो एक बार यहां आ जाय उसका मन यहां से जाने का नहीं करता है। उन्होंने कहा कि वह बार-बार रानीखेत आना चाहेंगे। वही इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पदमश्री व ग्रैमी आवार्ड से सम्मानित जयपुर घराने के पं. सलील भट्ट ने मोहनवीणा वादन से सभी संगीत प्रेमीओं को बांधा रखा। जिसमें तबले पर अभिषेक मिश्रा द्वारा संगत दी गयीं।  कार्यकमों की श्रृंखला में उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र हलाहाबाद के सौजन्य से फैजाबाद की सांस्कृतिक दल ने आंचलिक संस्कृति का शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आर्कषित किया। इस अवसर पर मिश्र के शौकी द्वारा तनूरा डॉस से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित करने के लिये मजबूर कर दिया। जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की। वही हारमनी बैण्ड हल्द्वानी द्वारा हिन्दी फिल्मों गीतों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें टीम द्वारा देश भक्ति सहित अन्य फिल्मों के गीत प्रस्तुत किये गये। 

                        बॉक्स 
          महोत्सव अन्तर्गत सेना के रिजांगला मैदान में एडवेंचर फेस्ट के तहत हॉट बैलून व मोटर बाईकिंग की शुरूआत हुई तथा नगर के रानीखेत ग्रान्ड होटल में तीन दिवसीय फोटो प्रर्दशनी तथा छावनी परिषद के जंगलों में वर्ड वंचिग का आयोजन हुआ। वही हिन्दी की अनेक फिल्मों में काम कर चुके राजेश शाह द्वारा स्थानीय मिशन इण्टर कालेज चल रहे दस दिवसीय फिल्म मेंकिग वर्कशॉप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के साथ ही अन्य स्थानों में अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका लोगां द्वारा लुत्फ लिया जा रहा है।  

 स्टार नाइट कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, केआरसी  एडम कमोडेंड एसएएस कराड़े, संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भण्डारी, सीईओ छावनी परिषद अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी भिकियासैण अभय प्रताप सिंह, छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवत सिंह नेगी, विमल सती, डा0 विपिन शाह, सहित गणमान्य लोग व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
Joinsub_watsapp