shishu-mandir

फर्जी यू-ट्यूब आईडी बनाकर युवती की वीडियो वायरल करने पर एसएसजे का छात्र गिरफ्तार, युवती ने कोतवाली में दर्ज कराई थी शिकायत

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। फर्जी यू—टयूब आईडी बनाकर युवती के वीडियो को बिना सहमति के सोशल मीडिया में वायरल करने पर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक यहां एसएसजे परिसर में बीकॉम का छात्र है। साइबर सैल की टीम ने आईपी एड्रेस के माध्मम से आरोपी का पता लगाकर आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी ​के मुताबिक नगर के जाखनदेवी झिझाड़ निवासी जय बिष्ट उम्र-21 वर्ष पुत्र विजय बिष्ट ने यू—टयूब में किसी एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसकी वीडियो वायरल कर दी। इस वीडियो को यू—टयूब में करीब 92 हजार से अधिक लोगों ने देखा। युवती को जब इसका पता लगा तो वह दंग रह गई। युवती व उसके परिजनों ने मानसिक आघात पहुंचने को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं प्रकरण की संवेदनशीलता व गम्भीरता को देखते हुए साईबर सैल प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी व उनकी टीम ने मामले की गहनता से जाॅच की। आईपी एड्रेस के माध्यम से पता लगाने पर मामले में जय बिष्ट को संलिप्त पाया गया। साइबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी युवक ने एक पार्टी के दौरान किसी दूसरे युवक के मोबाइल
से युवती के हुक्का पीने वाली वीडियो को चुरा लिया था। बाद में फर्जी यू—टयूब आईडी बनाकर उसको वायरल कर दिया। आरोपी ने इसके अलावा एक और युवक—युवती की प्राइवेट वीडियो को भी वायरल कर दिया था। साइबर टीम ने मामले में यू—टयूब को पत्राचार कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद यू—टयूब की ओर से आरोपी युवक को ई—मेल के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा गया। आरोपी ने युवक—युवती की वीडियो को रिमूव करने के बजाय उसे प्राइवेट कर दिया। दोनों ने इसकी​ शिकायत कोतवाली में की थी। कोतवाली में युवती की शिकायत को लेकर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा तथा उनकी टीम ने आरोपी जय बिष्ट को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फर्जी यू—टयूब आईडी बनाने के उपकरण कम्प्यूटर सिस्टम, माॅडम, हार्डडिस्क, पैन ड्राइव, मोनिटर, रैम को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने एसएसजे में बीकॉम का छात्र बताया है। वीडियो एडिटिंग व कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी होने के कारण अपने साथियों की वीडियो बनाकर फर्जी यू-ट्यूब आईडी के माध्यम से अन्य सोशल मीडिया में शेयर करने के आरोप को कबूला है। युवती भी एसएसजे परिसर में बीकॉम की छात्रा बतायी जा रही है।

new-modern
gyan-vigyan