खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम इस बार वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर पूरे भारत में 25 जनवरी को अपराह्न एक बजे के बाद 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई। समस्त जनपद मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राजभवन देहरादून स्थित सभागार में आगामी 25 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आगामी 25 जनवरी को राज्य, जिला मुख्यालय एवं मतदेय स्थल स्तर पर 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जायेगा । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैं भारत हूं गीत का शुभारम्भ किया जाएगा तथा निबन्ध, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित जाएंगी। सरकारी विभागों के साथ भागीदारी और सहयोग सुनिचित किया जायेगा।