shishu-mandir

यहां सड़क पर जम गई बर्फ की एक फुट मोटी पर्त,वाहन फंसे,10 यात्रियों को आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
सड़क पर गिरी बर्फ की मोटी पर्त
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज डेस्क:- भारी बर्फ बारी कई स्थानों पर आफत का सबब बन कर भी सामने आई| शहर फाटक मोतियापाथर मार्ग में सड़क पर एक फुट से अधिक बर्फ जम गई जिस कारण वाहन फंस गए|

new-modern
gyan-vigyan


आपदा प्रबंधन अल्मोड़ा की टीम , लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा शहरफाठक- मोतियापथर मोटर मार्ग पर दुर्गानगर के जंगलों में बर्फबारी के कारण फंसी मैक्स में बैठे 10 यात्रियों को 5 किमी बर्फ में पैदल चल कर पूनागढ़ (punagar) राजस्व उप निरीक्षक चौकी में सुरक्षित पहुंचाया गया तथा उनके लिए सभा व्यवस्थाएं की गई।
अभी भी टीम सदस्य वहीं जुटे हैं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि अन्य वाहन सुरक्षित स्थानों पर रुके हैं ,केवल एक वाहन जंगलों में फंस गया उसकी 10 सवारियों को टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया|

saraswati-bal-vidya-niketan


उत्तरा न्यूज भी मौसम के अलर्ट में विशेष सावधान रहने की अपील करता है, नाबालिगों व छात्रों से भी बिना घर बताए आउटिंग और बर्फ देखने ना निकलें खासकर लांग ड्राइव पर क्योंकि भारी बर्फबारी के बीच कभी भी कोई परेशानी सामने आ सकती है|