Bageshwar- स्माइल एंड सक्सेस एजुकेशन एकेडमी, काफलीगैर में कर रही है सराहनीय कार्य

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के काफलीगैर क्षेत्र में ग्रामीण छात्रों की कम्प्यूटर शिक्षा और कौशल विकास के लिए स्माइल एंड सक्सेस फाउंडेशन कार्य कर रही है। यह क्षेत्र का एकमात्र संस्थान है यहां पर युवा विद्यार्थी कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ ही व्यवहारिक अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

holy-ange-school

फाउंडेशन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि वह ग्रामीण छात्रों को एक खुला मंच प्रदान करते हैं जहां पर प्रशिक्षण के साथ – साथ प्रतिस्पर्धा भरे युग में कौशल के दम पर वह अपने लिए एक अलग स्थान बना सकें। बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा चार माह पूर्व काफलीगैर में इस शिक्षा अकादमी की स्थापना की गई।

ezgif-1-436a9efdef

बताया कि हमारे द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दिया जाता है। वर्तमान समय में अकादमी में सामान्य छात्रों के साथ दिव्यांग छात्र भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। कहा कि फाउंडेशन आने वाले समय में जन सहभागिता से विद्यार्थियों के लिए एक सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण की योजना बना रहा है।

Joinsub_watsapp