गुजरात के सूरत जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आयाहै। यहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर अपने ही नाबालिग छात्र के साथ लापता हो गई थी। टीचर की उम्र 23 साल है और बच्चा सिर्फ 13 साल का है। जब बच्चा घर नहीं लौटा तो पिता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की और आखिरकार दोनों को राजस्थान के शामलाजी इलाके से पकड़ लिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला टीचर छात्र को लेकर सूरत से अहमदाबाद पहुंची थी। वहां से वह उसे दिल्ली ले गई फिर वृंदावन और इसके बाद जयपुर गई। जयपुर से लौटते वक्त दोनों शामलाजी बॉर्डर पर पकड़े गए। पुलिस ने तुरंत दोनों को सूरत वापस लाया और आगे की जांच शुरू की।
जब महिला टीचर का मेडिकल चेकअप कराया गया तो पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है। यह सुनकर पुलिस भी चौंक गई। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा कि जो बच्चा उसके पेट में है वह उसी 13 साल के लड़के का है जिसे लेकर वह भागी थी।
अब पुलिस महिला के इस दावे की पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराएगी। फिलहाल छात्र को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया गया है कि महिला टीचर पिछले तीन साल से इस लड़के को ट्यूशन पढ़ा रही थी। अचानक एक दिन वह उसे लेकर चली गई। मामले की जानकारी तब सामने आई जब छात्र के पिता ने थाने में अपहरण की शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टीचर और छात्र को साथ जाते देखा गया। उसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को तलाश लिया।
पुलिस अब महिला के मोबाइल फोन और उनकी यात्रा से जुड़ी हर गतिविधि की भी जांच कर रही है ताकि साफ हो सके कि यह सब कैसे और कब से चल रहा था। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस का कहना है कि सारे पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
