मुख्यमंत्री ने फोन पर की नैनीताल में दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार से बात, दोषियों को सख्त सजा का भरोसा दिलाया

Advertisements Advertisements नैनीताल की मासूम बच्ची के साथ जो हुआ उसने पूरे प्रदेश का दिल दहला दिया है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे ही…

Screenshot 2025 05 03 00 18 18 53 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Advertisements
Advertisements

नैनीताल की मासूम बच्ची के साथ जो हुआ उसने पूरे प्रदेश का दिल दहला दिया है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने खुद परिवार से बात की और भरोसा दिलाया कि वह अकेले नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने फोन पर परिवार से सीधे बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ है और बच्ची को इंसाफ दिलाना अब सरकार की पहली जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को साफ-साफ हिदायत दी है कि परिवार को किसी भी चीज़ की कमी न हो। अफसरों को कहा गया है कि बच्ची और उसके घर वालों को पूरी सुरक्षा दी जाए और प्रशासन की तरफ से हर तरह की मदद तुरंत पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि जिसने यह हैवानियत की है वो किसी भी हालत में नहीं बचेगा और उसे ऐसी सजा मिलेगी जो नज़ीर बनेगी।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कहने पर बच्ची को सरकारी योजना से जोड़ा जा रहा है ताकि उसे आगे पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। समाज कल्याण विभाग को कहा गया है कि आर्थिक मदद की प्रक्रिया तुरंत पूरी करके पीड़ित परिवार को राहत दी जाए। साथ ही यह भी बताया गया है कि बच्ची और उसकी बहन की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था अब सरकार करेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह काबू में है और पर्यटकों को डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि शहर में अमन कायम है और बच्ची को पूरा इंसाफ दिलाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।