अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

Pithoragarh- धूमधाम से मनाया गया शौर्य दिवस

IMG 20230726 WA0114

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। कारगिल विजय दिवस जनपद भर में शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर उल्का देवी मंदिर परिसर के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के कारगिल शहीद जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह व कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल व नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर शहीदों की वीर नारियों लीला देवी पत्नी शहीद जोहार सिंह, तनुजा देवी पत्नी शहीद किशन सिंह, शांति सामंत पत्नी शहीद गिरीश सिंह व परिजन, कूना देवी माता शहीद कुण्डल सिंह बेलाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर स्कूली छात्र छात्राओं ने समूह गान प्रस्तुत किए। एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट निकाला।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी ने कारगिल आपरेशन के बारे में बात रखी और शहीदों की शहादत को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया सहित सैनिक संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व सैनिक व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Almora Breaking- गांजा तस्करी मामले में 2 अभियुक्तों की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews

प्रसिद्ध शक्तिपीठ महाकालिंका मंदिर पौड़ी गढ़वाल-अल्मोड़ा के नवनिर्मित मंदिर का हुआ उद्घाटन

Newsdesk Uttranews

बड़ी खबर- हाईकोर्ट ने जल निगम में 2022 के बाद हुए टेंडरों की जांच के आदेश दिए

editor1