shishu-mandir

शहीद सूरज ने कराया दुख व गर्व से परिचय, आर्मी हैलीपैड पर केन्द्रीय राज्य मंत्री व राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

IMG 20181203 120753

अल्मोड़ा-: देश के लिए शहीद होना कितने गौरव की बात है इसका अनुभव देश के लिए शहादत दे चुका पालड़ी भनोली गांव का शहीद सूरज भाकुनी करा गया|
भनोली तहसील के पालड़ी गांव के सूरज सिंह भाकुनी जम्मू में शहीद हो गया था| सोमवार को शहीद का शव आर्मी के हेलीकैप्टर से अल्मोड़ा आर्मी ग्राउण्ड लाया गया|

IMG 20181203 120727

हैलीपैड में कुमांऊ रैंजीमेट का जवान सूरज के पार्थिव शरीर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और राज्यसभा सासंद प्रदीप टम्टा ने जवान को श्रृद्धांजलि अर्पिल की | इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसडीएम विवेक राय, एसडीएम अवधेश कुमार सिंह, कर्नल सनीराठी, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू  कर्नाटक और सेना के अधिकारी और जवान व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे|

IMG 20181203 120708
इसके बाद शहीद के शव को उनके गांव पालड़ी के लिए भेजा हैं जहां अंतिम दर्शन के बाद अन्तिम संस्कार किया जायेगा। सभी ने परिवार को दुख सहन करने की कामना की । इस मौके पर भाजपा नेता ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, संजय जोशी, कैलाश गूरुरानी, रमेश बहुगुणा,पालिका सदस्य दीप्ती सोनकर, प्रकाश भट्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे|

IMG 20181203 120646

इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिस प्रकार शहादतें बढ़ रही हैं उससे केन्द्र सरकार को सबक लेना चाहिए क्योंकि यह केन्द्र सरकार का वादा था कि सीमाओं पर शांति व्यवस्था बनाना उसकी प्राथमिकता है| केन्द्रीय राद्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि केन्द्र सरकार सीमाओं को लेकर गंभीर है| देश के लाल ने अपनी शहादत देकर देश को गौरवांन्वित किया है|

IMG 20181203 120557

इसके वाद शहीद के पार्थिव शरीर को उसके गांव पालड़ी को रवाना किया गया | पहले सेना के अधिकारी शव को एंबूलेंस से भेज रहे थे बाद में उपस्थित लोगों के साथ वार्ता के बाद सेना के ट्रक में ले जाने का निर्णय लिया गया|

Screenshot-5

IMG 20181203 120630

new-modern
gyan-vigyan