shishu-mandir

दुःखद खबर। सैनिक की आकस्मिक मौत पर फैली शोक की लहर

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read

संवाददाता। मैडी ( मोहन) कोरंगा
* ऑन ड्यूटी के दौरान बिगडी तबियत। * सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शान्तिपुरी। क्षेत्र गा्रम न02 सत्संग आश्रम सैनिक लक्ष्मण सिह कोरंगा की शनिवार सुबह देहरादून अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिवंगत सैनिक लक्ष्मण का रानीबाग काठगोदाम स्थित चित्रशिला घाट में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
आठ कुमांऊ रेजिमेंट का जवान हवलदार लक्ष्मण सिह कोरंगा पुत्र स्व0 बलवंत सिह कोरंगा निवासी गा्रम न02 सत्संग आश्रम शान्तिपुरी न02 बीते तीन वर्षो से आईएमए देहरादून में ड्रिल इंस्टेक्टर(प्रशिक्षक) के पर पर तैनात थे। परिवार में बडें भाई पान सिह कोरंगा ने बताया कि बीते 15 दिनों पूर्वं से लक्ष्मण व उनकी पत्नी उषा कोरंगा दोनो की तबियत अचानक बिगडने लगी थी। लक्ष्मण कोरंगा ने उषा को उपचार के बाद घर भेज भेजकर स्वंय ड्यूटी करने के लिये देहरादून चले गये। 26 तारीख को अचानक ही ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत बिगड गई और वह गश खाकर गिरकर बेहोश हो गये। वही उनकी खराब हालत देखकर उन्हें पहले 26 मई को देहरादून के एमएच अस्पताल तथा बाद 3 जून को प्राईवेट अस्पताल महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहॉ 8 जून शनिवार की सुबह उपचार के दौरान लक्ष्मण सिह कोरंगा की मौत हो गई।
वही शनिवार को देर रात तिरंगे में लिपटा हुआ शव उनके घर सत्संग आश्रम शान्तिपुरी पहूॅचा। शव के घर पहुॅचते ही उनकी पत्नी परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। लक्ष्मण सिह कोरंगा की पत्नी उषा कोरंगा को काफी गहरा सदमा लगा है और उनके ऑसू रूकने का नाम नही ले रहे है। लक्ष्मण सिह कोरंगा के माता पिता की कई साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह तीन भाईयों में सबसे छोटा भाई था। उसके सबसे बडे भाई पान सिह कोरंगा किसान व मझला भाई यशवंत सिह कोरंगा सैनिक है। रविवार को सेना की टुकडी ने दिवंगत लक्ष्मण सिह के पार्थिव शरीर को काढगोदाम रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर पूरे सैनिक सम्मान साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी चिता को बढे भाई पान सिह कोरंगा व यशवंत कोरंगा ने मुखाग्नि दी।
श्रदांजलि देने वालों में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डा0 गणेश उपाध्याय, बिशन सिह कोरंगा, खेल समन्वयक लक्ष्मण सिह टाकुली, नारायण कोरंगा,टीएसी सलाहकार तारा सिह कोरंगा, नैन सिह कोरंगा, प्रेम सिह कोरंगा, मोहन सिह, खुशाल सिह, हरीश सिह, सुरेन्द्र सिह, धन सिह, पान सिह कोरंगा, कुक्कु टाकुली, त्रिलोक सिह,लक्ष्मण सिह आदि थे।
फोटो। चित्रशिला रानीबाग में फौजी लक्ष्मण कोरंगा को सैनिक सम्मान देते हुुुए सेना के जवान

new-modern
gyan-vigyan
दिवंगत लक्ष्मण सिह कोरंगा फाइल फोटो।
चित्रशिला रानीबाग में दिवंगत फौजी लक्ष्मण कोरंगा को सैनिक सम्मान देते हुुुए सेना के जवान

saraswati-bal-vidya-niketan