देहरादून। हरियाणा के पंचकूला से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के 7 लोगों के आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या की। सभी का शव पंचकूला के सेक्टर 27 स्थित एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला।
मृतकों में देहरादून निवासी 42 वर्षीय निवासी प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। कर्ज के बोझ के चलते इस कृत्य को अंजाम दिए जाने का अंदेशा है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।