भाई ने कहा,” हिम्मत है तो मार कर दिखाओ” इसके बाद चचेरे भाई ने सीने में उतार दी गोली, हत्यारे को लेकर मां गायब

Advertisements Advertisements शाहजहांपुर के निगोही के रटी गांव में चचेरे भाई की नाबालिग ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले खेत…

n6658355971748285053712d849b99687e26277e763fb1b6cd0064b5c47322942297380e5b77b81812dcefe
Advertisements
Advertisements

शाहजहांपुर के निगोही के रटी गांव में चचेरे भाई की नाबालिग ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले खेत पर दोनों के बीच लड़ाई हुई। इसके बाद आरोपी को मां लेकर गायब हो गई। गांव के रामबाबू का 18 वर्षीय बेटा प्रदीप पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का है। वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

22 मई को चचेरी बहन सरोज के तिलहर के रतनपुर नगरिया गांव निवासी जेठ की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदीप 21 मई को ही घर आ गए थे।


26 मई को बीए का पहला पेपर था, जिस वजह से वह रुक गया था 7 जून को प्रदीप वापस नोएडा जाने के बाद कर रहा था। उसके पिता रामबाबू का कहना है कि भाई सर्वेश का कक्षा 9 में पढ़ने वाला नाबालिग बेटे की प्रदीप के साथ किसी बात पर विवाद हो गया।

इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। शाम को प्रदीप घर के बाहर बैठा था। तभी सर्वेश का बेटा राइफल लेकर आया उसने प्रदीप के सिर में गोली मार दी।


प्रदीप के पास आरोपी का सौतेला भाई विवेक भी बैठा थो जो गाेली से खुद भी बाल-बाल बच गया। रामबाबू ने बताया कि गोली मारने से पहले आरोपी ने प्रदीप से कहा था कि वह गोली मार देगा।


प्रदीप को लगा कि यह खाली धमकी दे रहा, जिस वजह से उसने कह दिया कि हिम्मत हो तो मारकर दिखाओ। इतना सुनते ही राइफल से फायर कर दिया था। घटना के बाद आरोपी को उसकी मां संगीता कहीं लेकर चली गई।


प्रदीप की हत्या 6:00 बजे से पहले हो गए थे जबकि पुलिस को 3 घंटे बाद घटना के बारे में बताया गया। प्रदीप के परिजनों का कहना है की घटना के समय घर में सिर्फ महिलाए थी जिस वजह से पुलिस को सूचना समय पर नहीं दी गई।
रामबाबू ने बताया कि आरोपी का बेटे से इससे पहले कभी विवाद नहीं हुआ था, लेकिन अचानक इतना बड़ी घटना को अंजाम आखिर क्यों दे दिया? इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आ रहा है।


आरोपी नाबालिग है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी।