जागेश्वर में बवाल… बोला मैं आईजी का भतीजा हूं, जवान को दी सस्पेंड कराने की धमकी

जागेश्वर धाम के पास आरतोला में उस वक्त बवाल मच गया जब एक युवक पार्किंग को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों और पीएसी जवानों…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

जागेश्वर धाम के पास आरतोला में उस वक्त बवाल मच गया जब एक युवक पार्किंग को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों और पीएसी जवानों से उलझ पड़ा। बात इतनी बढ़ गई कि उसने जवान को धक्का देने के साथ गालियां भी दीं और खुद को बड़े अफसर का रिश्तेदार बताकर डराने धमकाने लगा।

घटना गुरुवार सुबह की है जब युवक अपनी ताई मां और बुआ को लेकर जागेश्वर दर्शन के लिए आया था। जैसे ही उसकी कार आरतोला में लगे बैरियर पर पहुंची वैसे ही वहां मौजूद जवानों ने नियम के मुताबिक उसे गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए कहा। लेकिन युवक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और रुकने को तैयार नहीं हुआ।

इसके बाद उसने वहां खड़े पुलिस वालों पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। वह बार बार खुद को आईजी का भतीजा बता रहा था और जवानों को डरा रहा था कि अभी निलंबित करवा दूंगा। जब जवानों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह और उखड़ गया। उसने पीएसी के जवान को धक्का दे दिया और गंदी भाषा में बात करने लगा।

इतना ही नहीं उसने वर्दी पकड़ने की भी कोशिश की। हालात को बिगड़ते देख चौकी प्रभारी बीजी गोस्वामी मौके पर पहुंचे और युवक को शांत किया। बाद में उसकी कार को आरतोला में ही पार्क कराया गया और उसे समझाकर छोड़ दिया गया।

सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि युवक अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए जा रहा था। उसने रास्ते में नियमों का पालन नहीं किया और ड्यूटी में लगे पुलिस वालों से उलझ पड़ा। फिलहाल लोगों से अपील की गई है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें क्योंकि इन दिनों जागेश्वर धाम में भीड़ बढ़ रही है।