अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के कर्मचारी हरकिशन राम, चंदन मेर और नंदा बल्लभ सनवाल की सेवानिवृत पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित

IMG 20230731 210310

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोडा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में कर्मचारी कल्याण समिति ने परिसर के कर्मचारी हरकिशन राम, चंदन मेर और नंदा बल्लभ सनवाल की सेवानिवृत पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया। विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह, कुलानुशासक डॉ मुकेश सामंत,डॉ धनी आर्या शामिल हुए। अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने भी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इसके साथ ही समिति के सदस्यों और अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षणेत्तर कर्मियों हरकिशन राम, चंदन मेर एवं नंदा बल्लभ सनवाल को प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर एवं समिति के द्वारा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। वहीं सहायक अभियंता संजय पन्त, जिनका स्थानान्तरण पूर्व में कुविवि में हो चुका था, उनको भी आज समिति ने विदाई दी गई।

कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश छिमवाल ने समारोह का संचालन किया और कर्मचारी संघ के हेम चन्द्र पांडे ने कर्मचारी कल्याण समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह राणा, कर्मचारी कल्याण समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप उपाध्याय,जीवन मठपाल, देवन्द्र धामी, प्रमोद भट्ट, हीरा सिंह, हेम पाण्डे,सचिव श्री जयवीर सिंह ने संबोधित किया। सभी ने सेवानिवृत हुए कर्मियों को स्वस्थ्य रहने की कामना की। समारोह में जीवन मठपाल, हेम पांडे,प्रमोद भट्ट, देवेंद्र धामी, प्रकाश भट्ट, प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी, गणेश तिवारी, डॉ युगल पांडे, गीता रावत, देबकी देवी, अनीता नयाल, के. के. कपकोटी, जीवन चन्द्र मठपाल, नंदन जड़ौत, अंशुमान पंत,हीरा सिंह, राजेश पांडे, केवलानंद पाठक,हरेंद्र बगडवाल, ललित पोखरिया, भुवन विद्यार्थी, हेमलता अवस्थी, राजेश पांडे, पूरन कनवाल, हरीश बिष्ट, कमलेश नेगी सहित परिसर एवं विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मी शामिल हुए।

Related posts

सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रहा केंद्र : कांग्रेस

Newsdesk Uttranews

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के लिये 4200 करोड़ का परिव्यय प्रस्तावित, CM सीएम ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

Newsdesk Uttranews

कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में 19 और मरीजों में कोरोना(Corona) की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 317, बागेश्वर में 2 और नये केस

UTTRA NEWS DESK