राजीव के आदर्शों पर चलने का संकल्प

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
bittu congress
Screenshot-5


अल्मोड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 75वें जन्मदिन बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने अपने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुये भारत देश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक विकासशील देश को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा था वह आज उनके द्वारा किये गये कार्यो से साकार हो रहा है । जहां राजीव जी ने कम्प्यूटर,मोबाईल,आई.टी.जैसे तकनीकी ज्ञान का प्रचार प्रसार किया वहीं भारत को एक विशिष्ट पहचान दिलायी ।
पंचायतीराज के लिये किया गया उनका योगदान आज सम्पूर्ण राष्ट्र उसकी सराहना कर रहा है । पंचायतों को स्वतन्त्र अधिकार देना, महिलाओं व कमजोर वर्ग को आरक्षण तथा विकास के लिये पंचायतों को सीधे धनराशि आबंटन करना, युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार का प्रयोग कर उनकी युवा सोच को आगे बढाना भी राजीव जी की देन थी । समस्त वक्ताओं ने कहा कि अपनी युवावस्था में जो सोच राजीव जी ने राष्ट्र के लिये विकसित की उसका लाभ अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत को मिल रहा है और विकास की दौड में जिस प्रकार से भारत अग्रिम पंक्ति की ओर बढ रहा है उसमें उनका योगदान सदैव अमर रहेगा । वक्ताओं ने कहा कि आज हमें राजीव गांधी की उस बात को भी याद रखना होेगा जिसमें उन्होंने कहा था कि विकास के लिये दिये जा रहे एक रूपये में केवल बीस पैसा ही जनता के पास पहुंच रहा है । अतः भ्रष्टाचार मुक्त भारत की जो नींव राजीव जी ने रखी थी उसी पर चलकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त कर आगे बढाना है । इस अवसर पर मुख्य रूप से हेम चन्द्र जोशी,देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,ह्दयेश तिवारी,डा.करन कर्नाटक,दीपा नेगी,प्रकाश मेहता,नीरज मेहरा,सचिन पवार,कमल कुमार ,दीपक सिंह नेगी,हरीश धामी,पवन कुमार,सुमित कुमार ,जितेन्द्र काण्डपाल,रजनीश कर्नाटक,मुकेश भट्ट,आदित्य जोशी,पवन डालाकोटी,मदन मोहन पाठक,सन्तोष जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। हेम चन्द्र जोशी,देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,ह्दयेश तिवारी,डा.करन कर्नाटक,दीपा नेगी,प्रकाश मेहता,नीरज मेहरा,सचिन,कमल,दीपक सिंह नेगी,हरीश धामी,पवन कुमार,सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp