shishu-mandir

जीआईसी जसकोट के बच्चों को वितरित किये गणवेश के जूते

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


अल्मोड़ा। राइका जसकोट अल्मोड़ा में स्थानीय नागरिकों और शिक्षकों ने अपने स्तर से विद्यालय के मेधावी व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गणवेश के जूते बांटे गए विगत वर्ष भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को बनियान,जूते व मोजे बांटे गए थे। इसी क्रम में इस वर्ष भी विगत वर्ष की भांति, विद्यालय के शिक्षक प्रमोद चंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों द्वारा विद्यालय में चलाए जा रहे अनुराग कार्यक्रम के तहत प्रवेश के समय सभी नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का कॉपीयां और स्कूल बैग भेंट कर स्वागत किया गया था।
मंगलवार को बच्चों को बनियान, जैकेट तथा आज विद्यालय गणवेश के जूते दिए गए। इस कार्यक्रम में निर्धन छात्र निधि के अलावा विद्यालय के अध्यापकों और क्षेत्र के जागरूक सम्मानित नागरिकों ने अपना सहयोग दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जेपी आर्य ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट किया है।

new-modern
gyan-vigyan