Almora- राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन (ration) पहुंचा रहा है धर्म निरपेक्ष युवा मंच

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 03 जून 2021- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा कोरोनाकाल में गरीब निसहाय व राशन (ration) कार्ड से वंचित लोगों को खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है।

holy-ange-school

मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि विशेषकर जिनको राशन (ration) कार्ड ना होने से राशन की सुविधा नहीं मिल रही है, इस आपदा में रोजगार छिन गया है ऐसे लोगों की मदद हेतु “जरुरतमंद परिवार के द्वार अन्न अभियान” के तहत राजपुरा व ग्राम सभा खत्याड़ी के 150 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया गया।

ezgif-1-436a9efdef

यह भी पढ़े….

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने जारी ऑनलाइन असाइनमेंट की अंतिम तिथि, पढ़ें पूरी खबर

Covid-19 टेस्ट अब बस एक मिनट में ! नई किट यूमार्स हुई विकसित

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि मंच द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस कोरोनाकाल में आर्थिक स्थिति दयनीय विशेषकर रोजगार से वंचित, दिव्यांग व विधवा महिलाओं को राशन (ration) वितरित किया जा रहा है तथा स्थिति सामान्य होने तक निरन्तर राशन बांटने का काम जारी रहेगा।

इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी, हवालबाग ब्लाक के समन्वयक राजन कनवाल, तेज सिंह कनवाल, मुकेश कनौजिया, पवन मुस्यूनी, अमित चौधरी, गुड्डू कनवाल, मुकुल सारकी, देबा कनवाल, कमला किरौला इत्यादि लोग मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

Joinsub_watsapp