Almora- माट मटेनाऔर गधोली के ग्रामीणों को बांटा गया राशन(ration)

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

9195af01b2ebe9b7f8c6c044647ccc57
 

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 19 जून 2021- कोरोना काल की दूसरी लहर में कोविड कर्फ्यू के धर्म निरपेक्ष युवा मंच का राशन (ration)वितरण अभियान जारी है।

ezgif-1-436a9efdef

  मंच द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद के द्वारा अन्य अभियान के  जरूरतमंदों परिवार के पास राशन(ration) पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 

इसी क्रम में ग्राम सभा माट के उप प्रधान मोहन सिंह मेहरा,मीना मेहरा,हेमंत बिष्ट, पान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्राम सभा माट, मटेना, गधोली के अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को राशन(ration) वितरित किया गया।

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि हर घर अन्न अभियान के तहत मंच द्वारा विगत माह से अत्यंत जरूरतमंद परिवार जो राशन कार्ड से वंचित हैं अथवा कोरोनाकाल में रोजगार विहीन हो चुके हैं उन अत्यंत जरुरतमंद परिवारों को मंच के समन्वयकों व कार्यकर्ताओं द्वारा राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

 तथा जब तक परिस्थितियां सामान्य ना हो जाये तब तक धर्मनिरपेक्ष युवा मंच हर जरूरतमंद के साथ खड़ा रहेगा। 

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,मीडिया समन्वयक मयंक पंत, हवालबाग ब्लॉक समन्वयक एवं उप प्रधान माट मोहन सिंह मेहरा,पवन मुस्यूनी, सुंदर लटवाल, राजेंद्र लटवाल,मनीष भाकुनी, हेमंत बिष्ट,पूरन भंडारी,दीपा नयाल,नीमा मेहरा,हेमा मेहरा,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Joinsub_watsapp