shishu-mandir

रानीखेत- 151वीं वर्षगांठ पर खूब सजी पर्यटक नगरी रानीखेत(Tourist city Ranikhet), एमपी अजय टम्टा ने किया उद्घाटन

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

Ranikhet – Tourist city Ranikhet, MP Ajay Tamta inaugurated on 151st anniversary

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

रानीखेत, 23 जनवरी 2021- पर्यटन नगरी रानीखेत (Tourist city Ranikhet)अपनी 151 वीं वर्षगांठ पर खूब झूमा ।

saraswati-bal-vidya-niketan
Tourist city Ranikhet

इस दौरान हुए कार्यक्रम का उद्घाटन एमपी अजय टम्टा ने किया ।

उन्होंने कहा कि रानीखेत की सुन्दरता को देखने के लिये पर्यटक देश-विदेश से यहां आते है जिस कारण यहा पर्यटन को बढ़ावा मिलता है ।

Tourist city Ranikhet

दो दिवसीय  रानीखेत महोत्सव के 151वीं वर्षगांठ के दौरान दीप प्रज्जवलित करते हुए नरसिंह मैदान में कही ।

उन्होंने कहा कि रानीखेत (Tourist city Ranikhet)को वीर सपूतों की भूमि कहा जाता है यहां स्थित कुमाऊॅ रेजीमेंट सेन्टर देश की रक्षा के अपने जवान तैयार करके भेजता है।

Tourist city Ranikhet

सांसद ने कहा कि हम सभी को एक संकल्प लेना चाहिये कि रानीखेत (Tourist city Ranikhet)को पर्यटन के क्षेत्र में कैसे आगे बढाया ताकि यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।

Almora- पातलीबगड़ ममरछीना मार्ग में दुग्ध समितियां खोलने की मांग उठी(Demand for opening milk committees)

उन्होंने कहा कि हमें सभी को पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिये मिलकर कार्य करना होगा।
सांसद ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ाने के लिये अनेक महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।

सांसद ने कहा कि रानीखेत(Tourist city Ranikhet) में खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाॅ हमेशा आयोजित होती रहती है।

इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में पर्यटन के बढ़ावा दिये जाने के लिये महोत्सवों का आयोजन किया जाता रहा है।

सांसद ने कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की आज विश्व के कई देश कोविड-19 की वैक्सीन के लिये हमें आशा भारी नजर देख रहे है।

इस अवसर पर कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय पंत ने अपने विचार रखे और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रानीखेत(Tourist city Ranikhet) महोत्सव 151वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।

       इस दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन सांसद द्वारा साइकिलिंग में 33 प्रतिभागियों को हरी झण्डी देखाकर रवाना किया।

इस साइकिलिंग में दो वर्गो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 14 से 25 वर्ष के 25 प्रतिभागियों एवं दूसरे वर्ग के 25 से अधिक आयु वर्ग के 8 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस साइकिलिंग में विजेता प्रतिभागियाों को 24 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम का आर्कषण का केन्द्र रहे हाटएअर बैलून में आम लोगों द्वारा बैठकर खूब आनन्द लिया गया। इस अवसर पर नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा एवं उदयाचंल पर्वतीय कला समिति अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और वहीं कुमाऊॅ रेजीमेंट के बैण्ड ने उपस्थित सभी लोगों को अपनी धुन से मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डे, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, नगर पालिका अध्यक्ष चिलियानौला कल्पना देवी, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवंत नेगी, भाजपा महामंत्री प्रेम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, दीप भगत, नरेन्द्र रौतेला, राजेन्द्र जयसवाल, खजान जोशी, कोतवाल रानीखेत राजेश कुमार यादव, तहसीलदार विवेक राजौरी, अगस्त लाल शाह, विमल सती, खेल संयोजक हेम बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी, महेश आर्या, कुलदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली रतूड़ी ने किया।  

ताजा अपडेट को हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw