अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड रानीखेत

Ranikhet- लीसा इकाई पर वन क्षेत्राधिकारी ने की छापेमारे की कार्रवाई

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

रानीखेत। बुधवार दिनांक 14.12.2022 को अल्मोड़ा वन प्रभाग ने गोपनीय सूचना के आधार पर शीतलाखेत स्थित लीसा इकाई पर देर शाम छापेमारे की कार्यवाही की। इस टीम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तपस मिश्रा द्वारा किया गया। टीम में जगदीश सिंह, वन रक्षक त्रिभुवन उपाध्याय वन रक्षक, घनानन्द भटट् वन रक्षक कुबेर चन्द्र आर्य वन रक्षक, इत्यादि शामिल रहे।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

टीम ने लीसा इकाई के स्टॉक का मिलान किया गया जिसके लिए लीसा भरे टिनों तथा अन्य लीसा उत्पाद की गिनती की गयी टीम द्वारा मौके पर 336 कच्चा लीसा टिन तथा 165 ड्रम जमा हुआ वार्निश मिला, जो कि स्टॉक रजिस्टर से मेल नहीं खा रहा था जिससे की स्पष्ट है कि इकाई में अवैध कार्य हो रहा है। इस क्रम में दिनांक 14.12.2022 को पुनः लीसा इकाई की जाँच की गयी तथा समस्त माल सीज कर लीसा इकाई सील करने की कार्यवाही की गयी ।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

उल्लेखनीय है कि शीतलाखेत के ही निकट देवलीखान स्थित एक अन्य इकाई में गत दिवस वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी जिसकी जाँच गतिमान है। बताते चलें कि अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा लीसे संबंधित विभिन्न कार्य जैसे लीसा विदोहन, गढ़ान- दुलान, लीसा इकाईयों की मॉनिटरिंग इत्यादि किये जाते हैं। लीसा विदोहन की कार्यवाही से औद्योगिक इकाईयों के साथ-साथ ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में भी अपार रोजगार का सृजन होता है।

यह भी पढ़े   corona update : उत्तराखण्ड में मंगलवार को 97 सैंपल का रिजल्ट आया कोरोना पॉजिटिव, पढ़े पूरी ख़बर

Related posts

भगवंत मान बने पंजाब के 17वें सीएम,पंजाबी में ईश्वर के नाम की ली शपथ

editor1

सूर्यकुमार, भुवनेश्वर से भिड़ने को बेताब आयरलैंड के ऑलराउंडर गैरेथ डेलानी

Newsdesk Uttranews

Crime: युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या(murder)

editor1