रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग उठाई

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out
Screenshot-5

चौखुटिया। चौखुटिया क्षेत्र के गांव बसौड़ा में ‘नशा नहीं रोजगार दो’ अभियान की 39वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने रोजगार को लोगों का मौलिक अधिकार बनाने को मांग करते हुए समाज में बढ़ते नशे के चलन पर चिंता व्यक्त की गई। कहा कि बीते 39 वर्षों में कम होने के बजाय नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे नौजवान दिन-प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

बताया गया कि नशे के कारण समाज और परिवार संस्कारविहीन होते जा रहे हैं इसलिए नशे के प्रतिकार के लिए सभी को एकजुट और जागरूक होने की आवश्यकता है। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि और आम जनता मौजूद रहीं तथा सभी ने एकमत होकर सरकार से नशे के खिलाफ अभियान चलाने की भी मांग की।

Joinsub_watsapp