खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। प्रत्येक माह नियमित समय पर वेतन भुगतान समेत लंबित मांगों को लेकर सोमवार को रोडवेज कर्मचारी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार पर रहेगें। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले डिपो कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगें।
कर्मचारियों का कहना है कि प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को कर्मचारी अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार पर रहेगें। बताया कि कर्मचारियों को फरवरी के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। हर माह तय समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी धरना प्रदर्शन के माध्यम से निगम प्रबंधन को चेताया गया है। बावजूद इसके अब भी कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारी आक्रोशित है।
शाखा मंत्री रामदत्त पपनै ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर डिपो कार्यालय में कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 23 मार्च को मंडल स्तर पर कार्य बहिष्कार कार्यक्रम प्रस्तावित है।