shishu-mandir

Punjab- पंजाब सरकार पहली कैबिनेट बैठक संपन्न, एक महीने में 25 हजार सरकारी नौकरियां देगी सरकार !

editor1
1 Min Read

पंजाब। पंजाब में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है। आज ही पंजाब में 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की, जिसके बाद नए मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार पर बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अनुसार एक माह के भीतर सरकारी विभागों में 25 हजार नौकरियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता बेरोजगारी को कम करना है, जिसके तहत कैबिनेट ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि एक माह के भीतर 25 हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। बताया गया कि 10 हजार पद पुलिस विभाग तथा 15 हजार पद राज्य के अन्य सरकारी विभागों में भरे जाएंगे।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से नव निर्वाचित विधायक हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस और डॉ बलजीत कौर को आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।