दन्या,18 जून 2021- टेक महिंद्रा फाउंडेशन दिल्ली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (health center)धौलादेवी को कोरोना से बचाव की सामग्री उपलब्ध कराई गई ।
इस मौके पर डॉ बी बी जोशी सहित सभी मेडिकल कर्मियों ने टेक महिंद्रा फाउंडेशन व स्थानीय सहयोग के लिए हिमाल संस्था को धन्यवाद दिया।
साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि महेश पंत, सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पांडेय, गोकुल जोशी, गणेश जोशी, किशोर जोशी ने फाउंडेशन से आगे इसी प्रकार सहयोग के लिए अपील की।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र (health center)को 1000 मास्क, 500 ग्लास सील्ड, 1000 ग्लब्ज एवं 200 पीपीई किट उपलब्ध कराई गई हैं।

