shishu-mandir

दुर्गा महोत्सव लक्ष्मेश्वर के आयोजन के लिए तैयारियाँ अंतिम चरण पर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा – नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर द्वारा स्थानीय गांधी सभास्थली लक्ष्मेश्वर में आगामी शारदीय नवरात्र के पावन पर दिनांक 29 सितम्बर से 8अक्टूबर तक आयोजित दुर्गा महोत्सव के लिए समिति सदस्यों को अहम जिम्मेदारी देकर दर्जन भर समितियों का गठन कर लिया है।
वहीं दुर्गा महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा मूर्ति प्रतिमा निर्माण के लिए दिन रात मेहनत कर समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए मेहनत की जा रही हैं।
वहीं समिति के सचिव सुनील कर्नाटक ने बताया कि आगामी २९ सितम्बर रविवार को प्रातः 9:30 बजे से प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर लक्ष्मेश्वर स्थित खुंटकुनी भॆरव मन्दिर से दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम स्थल गांधी सभास्थली तक स्थानीय महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। तत्पश्चात प्रधान आचार्य सतीश चन्द्र जोशी द्वारा विधिवत पूजा आरम्भ कर श्री गणेश पूजन, कलश स्थापना, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य वॆदिक कार्य आरंभ किये जायेंगे।
समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से दुर्गा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अहम योगदान के लिए अपील की।