अल्मोड़ा में 71 प्रतिशत नन्हे मुन्नो ने पी दो बूंद जिंदगी की

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

उत्तरा न्यूज डेस्क:- जिले भर में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान(pals polio abhiyan) के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पालियों की ड्राप पिलाई गई़.

new-modern
IMG 20200119 WA0040

71 प्रतिशत बच्चों ने यह दवा पी छूट गए बच्चों को अगले दो दिन घर घर जाकर यह दवा पिलाई गई.
अल्मोड़ा(almora) में तय लक्ष्य 56496 के सापेक्ष 40209 बच्चों ने यह दवा पी.

अभियान का शुभारंभ अल्मोड़ा माल रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और एडीएम बीएल फिरमाल ने किया.
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश पुरोहित ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर में 56 हजार 496 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जानी है.

उन्होंने कहा कि दवा पीने से छूट गए बच्चों को 21 व 22 जनवरी को घर-घर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी( district vaccination officer ) डा. दीपांकर डेनियल ने कहा कि जिले में कुल 653 बूथ बनाए गए.

इसे भी पढ़ें

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश पुरोहित द्वारा हवालबाग एवं सोमेश्वर व शहरी क्षेत्र अल्मोड़ा, बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति पंत, एवं दीपक भट्ट ने भैंसियाछाना ब्लॉक में पोलियों पिलाने को बनाये बूथों का निरीक्षण किया. इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति पंत, फार्मासिस्ट गोकुल मेहता, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी इंद्र सिंह, नेशनल हेल्थ मिशन के जिला प्रबंधक दीपक भट्ट, सुभाष पांडेय आदि मौजूद थे.

इसे भी पढें