shishu-mandir

पुलिस ने बरामद किया पांच लाख से अधिक का हस्तशिल्प उत्पाद फुरबा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan


टनकपुर। एक चैकिंग अभियान में बनबसा थाने की पुलिस ने एक युवक से पांच लाख से अधिक कीमत के तांबे के हस्तशिल्प उत्पाद को बरामद किया है। बरामद माल की कीमत 537500 बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार थाना बनबसा की चौकी प्रभारी शारदा बैराज उप निरीक्षक गोविन्द सिंह प्रभारी के नेतृत्व में चलाये गये चैकिंग अभियान में दौरान नेपाल निवासी युवक करन सिंह पुत्र गगन सिंह निवासी मल्लिकार्जुन, दार्चुला नेपाल के पास तांबा निर्मित वर्ष फुरबा के 215 पीस बरामद बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार एक पीस की कीमत लगभग 2500 रुपया है। पकड़े गये युवक को माल सहित कस्टम टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan
https://uttranews.com/2019/06/11/almora-dholchhina-human-hand-found/