shishu-mandir

छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तारी प्रकरण पर पुलिस ने नहीं बरता संयम— परितोष जोशी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष परितोष जोशी ने एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में यदि पुलिस संयम दिखाती तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। इसलिए इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली भी जिम्मेदार है।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती पर लगे मुकदमे तुरंत हटाये जाने चाहिए। कहा कि पुलिस द्वारा बिना जांच किये गिरफ्तारी की कार्यवाही करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेहास्पद बनाती है । एक ओर तो पुलिस अपने विभाग के दरोगा जिनके द्वारा एक व्यापारी के साथ मारपीट की जाती है उसकी जांच के लिए 3 दिन का समय निर्धारित करती है वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी में तुरंत कार्यवाही करती है।
इस प्रकरण में यदि कोतवाली के स्तर पर संयम के साथ कार्य किया जाता तो जो स्थिति इतनी गंभीर नही होती।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page