उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरक्षाकर्मी समेत समर्थक पर मुकदमा दर्ज

editor1
1 Min Read
fire broke out
Screenshot-5

ऋषिकेश। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के शहरी विकास और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी समेत समर्थक और अन्य के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने बलवा समेत कई धाराएं लगाई हैं। इससे पहले मंगलवार को मंत्री पक्ष की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

holy-ange-school

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश शिवाजीनगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी ने शिकायत देकर बताया कि मंगलवार को वह साथी धर्मवीर के साथ बाइक पर सवार होकर एम्स चौकी के लिए निकले थे। शहर में नेशनल हाईवे पर कोयल घाटी के पास बाइक बाइक रोककर बातचीत करने लगे। आरोप है कि बगल में ही खड़े सरकारी वाहन का शीशा उतारकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें अपशब्द कहे। मंत्री और कौशल बिजल्वाण के साथ सुरक्षा कर्मियों और अन्य ने उन्हें सड़क पर घसीट कर पीटा और गायब करने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp