अभी अभी उत्तराखंड पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने 31 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को दबोचा

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की खेप के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।


उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, एसआई हेम चन्द्र तिवारी प्रभारी एसओजी व एसआई प्रियंका मौनी के नेतृत्व में बीते बृहस्पतिवार को पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान कोर्ट तिराहा से लिन्ठ्यूड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक दुकान से आरोपित नरेन्द्र सिंह उम्र 36 वर्ष पुत्र हरक सिंह, मूल निवासी भण्डारी गांव पोस्ट रोड़ीपाली थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ और हाल निवासी रई पिथौरागढ़ के कब्जे से 27 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 4 पेटी केन बीयर बरामद की गई। आरोपित को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।


इसके अलावा एसआई ट्रैफिक दरबान सिंह मेहता ने चेकिंग के दौरान कमांडर जीप संख्या यूके 05 टीए 0059 का चालक, सूरज कुमार पुत्र गजेन्द्र राम निवासी ध्याण, अड़किनी पिथौरागढ़ को शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जीप को सीज कर दिया गया। वहीं मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 121 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े   छात्रसंघ चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी आशीष जोशी नामांकन निरस्त होने के खिलाफ जा सकते हैं कोर्ट

Related posts

चीन के पहले हाईड्रोजन बम के सफल विस्फोट की कहानी

Newsdesk Uttranews

खराब मौसम:- नैनीताल में भी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा,डीएम ने दिए आदेश,कार्मिकों को पहुंचना होगा कार्यस्थल

यहां जुटे हैं प्रदेश के सभी वैज्ञानिक, अपने उत्कृष्ट माँडलों के साथ कर रहे हैं प्रतिभाग

उत्तरा न्यूज डेस्क