shishu-mandir

पिथौरागढ़ में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन, उठाईं अनेक मांगें

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के आह्वान पर पिथौरागढ़ बेरोजगार संगठन ने शुक्रवार को गांधी चौक में प्रदर्शन कर विभिन्न मांगें उठाईं। दर्जनों की संख्या में युवा इसमें शामिल हुए।

new-modern
gyan-vigyan


इस दौरान हुई सभा में बेरोजगार युवाओं ने मांग की कि यूकेपीएससी के सभी अधिकारियों की जांच हो। साथ ही नकलचियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं, धांधली वाली सभी परीक्षा की सीबीआई जांच मुख्य न्यायधीश की निगरानी में की जाए।


इसके अलावा युवाओं ने कहा कि देहरादून में आंदोलन के दौरान उनके जिन साथियों पर झूठा केस लगाकर बंद किया गया है उनको तुरंत रिहा किया जाए। सशक्त नकल विरोधी कानून लाया जाए जो उत्तराखंड राज्य में नजीर पेश करे। युवाओं के प्रदर्शन और मांगों का छात्र संगठनों, बार संघ तथा राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया।

सभा में बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष हिमांशु गड़कोटी, उपाध्यक्ष नितिन मारकाना, युवा नेता चंचल बोहरा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद महर, प्रकाश देवली, कांग्रेस नेता मुकेश पंत, बृजेश खत्री, हिमांशु जोशी, राकेश धामी, शंकर जोशी, दीपक जोशी व मयंक खर्कवाल समेत अनेक युवा मौजूद थे।