अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया।…

1200 675 24327632 thumbnail 16x9 utt aspera

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा शाम करीब आठ बजकर तीस मिनट पर तहसील मोरी के इलाके में वन विभाग के बैरियर के पास हुआ। वाहन नंबर यूके 16सीए 2248 था जिसमें तीन लोग सवार थे। हादसे में दो लोग तुरंत ही अपनी जान गंवा बैठे जबकि एक घायल को प्राथमिक इलाज के बाद देहरादून के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले की पुष्टि क्षेत्र के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सोशल मीडिया के जरिए की है। उन्होंने बताया कि वे खुद मौके पर मौजूद थे। घायल का नाम प्रमोद राणा है जो 31 साल का और मोड़ा गांव का रहने वाला है। वहीं हादसे में जगदीश चौहान और जयपाल सिंह की मौत हुई है। दोनों मोड़ा और बलावट गांव के निवासी थे।

एक अलग घटना में हरिद्वार के लक्सर इलाके के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक सोनू नाम का 36 साल का व्यक्ति था जो तीन दिन पहले अपनी बहन के घर आया था। पुलिस ने बताया कि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था। सभी पहलुओं की जांच जारी है।