UGC NET June 2025: अब इस दिन होगा एक्जाम, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज डेट और शिफ्ट

Advertisements Advertisements UGC NET Exam dates : एनटीए 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नया शेडयूल जारी हो गया है। पहले यह…

ugc net exam june 2025
Advertisements
Advertisements

UGC NET Exam dates : एनटीए 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नया शेडयूल जारी हो गया है। पहले यह परीक्षाएं 21 जून से 30 जून के बीच होनी थी। अब एनटीए ने जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित करते हुए 85 विषयों के लिए परीक्षा 25 से 29 जून के बीच कराने की घोषणा की है।


यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली मेंदोपहर 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा होगी।आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 25 जून 2025 से 29 जून 2025 तक सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए (i) ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, (ii) ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’, (iii) ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए यूजीसी नेट जून 2025 का आयोजन करेगी।”


10 दिन पहले आएगी शहर सूचना पर्ची
एनटीए ने बताया है कि शहर सूचना पर्ची के संबंध में जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। एनटीए ने किसी भी सहायता के लिए यूजीसी नेट जून 2025 हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर या ईमेल [email protected] पर संपर्क करने की सलाह दी है।

दिनांक

सुबह की पाली (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक)शाम की पाली (शाम 3 से शाम 6 बजे तक)
25 जून 2025009 शिक्षा, 014 लोक प्रशासन, 103 भारतीय ज्ञान प्रणाली, 022 मलयालम, 028 उर्दू, 055 श्रम कल्याण/पर्सनल मैनेजमेंट, 068 अपराधशास्त्र, 070 जनजातीय भाषा, 071 लोक साहित्य, 085 कोंकणी, 089 पर्यावरण विज्ञान,049 अरबी संस्कृति, 019 बंगाली, 032 चीनी, 087 कंप्यूटर साइंस, 042 फारसी088 इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, 045 जापानी, 068 ओड़िया, 063 जनसंचार एवं पत्रकारिता, 064 नेपाली, 065 प्रदर्शन कला, 025 संस्कृत, 074 महिला अध्ययन, 059 पुस्तकालय विज्ञान, 003 दर्शनशास्त्र,002 राजनीति विज्ञान, 072 तुलनात्मक साहित्य, 036 असमिया, 095 संथाली,
046
व्यस्क शिक्षा/निरंतर शिक्षा/गैर-औपचारिक शिक्षा
26 जून 2025 043 राजस्थानी, 041 रूसी, 010 समाज कार्य, 012 गृह विज्ञान, 016 संगीत, 015 जनसंख्या अध्ययन, 082 फॉरेंसिक साइंस,008 वाणिज्य, 011 रक्षा अध्ययन, 031 भाषाविज्ञान, 007 मानवविज्ञान 050 भारतीय संस्कृति, 060 बौद्ध-जैन-गांधी अध्ययन, 067 पुरातत्व,030 अंग्रेजी, 100 योग, 090 अंतरराष्ट्रीय राजनीति, 092 मानवाधिकार और कर्तव्य
27 जून 2025079 दृश्य कला, 081 सोशल मीडिया व स्वास्थ्य, 093 पर्यटन प्रबंधन,094 बोडो, 006 इतिहास, 023 उड़िया, 083 पाली, 091 प्राकृत 102 हिंदू अध्ययन, 003 डोगरी, 040 स्पेनिश, 062 धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन, 084 कश्मीरी
28 जून 2025094 बोडो, 006 इतिहास, 023 उड़िया, 083 पाली, 091 प्राकृत004 मनोविज्ञान, 018 मैथिली, 029 अरबी, 037 गुजराती, 017 प्रबंधन, 027 तेलुगू, 047 शारीरिक शिक्षा, 073 भारतीय पारंपरिक विषय, 105 आयुर्वेद जीवविज्ञान, 104 आपदा प्रबंधन
29 जून 2025039 फ्रेंच, 044 जर्मन, 020 हिंदी, 021 कन्नड़, 035 मणिपुरी, 101 सिंधी, 005 समाजशास्त्र080 भूगोल, 038 मराठी, 024 पंजाबी, 026 तमिल, 001 अर्थशास्त्र, 066 म्यूजियोलॉजी और संरक्षण


परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें