अल्मोड़ा के लोगों को मिलेगी आधुनिक एंबूलेंस से तत्काल उपचार की सुविधा

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

डीनापानी में होगा कार्यक्रम, उद्घाटन अवसर पर लगेगा हेल्थ कैंप

holy-ange-school

अल्मोड़ा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे अल्मोड़ा और आस पास के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एबूंलेंस की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।उत्रायणा फेथ फाउंडेशन की ओर से इस एबूंलेंस को 15 जून से शुरू किया जाएगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा इसका उद्घाटन करेंगे।

ezgif-1-436a9efdef


फाउंडेशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उद्घाटन कार्यक्रम डीनापानी स्टेडियम में होगा। जहंा एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। एबूंलेंस में स्थापित मशीनों से भी मरीजो की जांच की जाएगी। यही नहीं 16 जून को उत्तरायणा फाउंडेशन की ओर से पपरसली में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की ओर से बाल हृदय रोग, और नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें संस्थान के चिकित्सक बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

फाउंडेशन की ओर से महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय राज्य मं़त्री अजय टम्टा के अलावा, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चैहान, डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी पी रेणुका देवी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, ललित लटवाल भी मौजूद रहेंगे।

यह सुविधा रहेंगी एबूंलेंस में
एबूंलेंस में लैब सुविधाओं के अलावा, मल्टी पैरामाॅनिटर, ईसीजी,अल्ट्रासांउड,डीफेबिलेटर, आॅक्सीजन, दवावितरण टेबल और एक्जामिनेशन टेबल के अलावा आॅडियो विडीयो की सुविधा भी रहेगी। इस एबूंलेंस का रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। जो तिथिवार अपने चयनित स्थानों पर भ्रमण करेगी।

Joinsub_watsapp